Posts

Showing posts from November, 2018

इंटरनेट की स्पीड के मामले में दूसरे नंबर पर एयरटेल, जानिए कौन है नंबर 1-Harsh Vardhan article

Image
अक्तूबर में अपलोड रफ्तार के मामले में जियो ने वोडाफोन को पीछे छोड़ा है और 5.1mbps के साथ वह आइडिया के बाद दूसरे स्थान पर है। वोडाफोन नेटवर्क की औसत अपलोड रफ्तार 4.8mbps रही। अक्तूबर में अपलोड रफ्तार के मामले में जियो ने वोडाफोन को पीछे छोड़ा है और 5.1mbps के साथ वह आइडिया के बाद दूसरे स्थान पर है। सबसे तेज 4G आपरेटर रही है। माह के दौरान कंपनी की औसत व्यस्त समय की डाउनलोड स्पीड 22.3MBPS रही है। वहीं माह के दौरान आइडिया सेल्युलर की अपलोड स्पीड सबसे ज्यादा रही है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ट्राई द्वारा माईस्पीड पोर्टल पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार बहुत कम समय जियो की 4G डाउनलोड स्पीड का राष्ट्रीय औसत उसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल से दोगुना रही। इस दौरान एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 9.5 mbps दर्ज की गई। निजी क्षेत्र की इकाई ओपनसिग्नल द्वारा नवंबर के पहले सप्ताह में एक जून से 29 अगस्त, 2018 तक की अवधि के लिए जारी अध्ययन में 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल को सबसे आगे बताया गया है, लेकिन ट्राई के पोर्टल पर प्र

3 घंटे का रन टाइम, मार्वल की सबसे लंबी फिल्म होगी एवेंजर्स-4!

Hello friends today I go to show you about avenger 4 the upcoming movie उन्होंने बताया, "इसकी एडिटिंग के लिए बहुत वक्त और ऊर्जा चाहिए होगी. हमने एलेन सिल्वेस्ट्री के साथ काम शुरू कर दिया है." जो ने फिल्म के बजट के बारे में कहा कि इस फिल्म का बजट अब तक की सभी फिल्मों से ज्यादा होगा. बता दें कि फिल्म एवेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब देखना होगा कि फिल्म की अगली कड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.